Connect with us

कत्यूर महोत्सव स्थल का दर्जा राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने किया संयुक्त निरीक्षण

उत्तराखंड

कत्यूर महोत्सव स्थल का दर्जा राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने किया संयुक्त निरीक्षण

बागेश्वर: आगामी 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कत्यूर महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट व जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आगामी कत्यूर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु आयोजन स्थल भकुनखोला मैदान का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि महोत्सव के दौरान जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का जन दर्शन हिट; एक ही छत के नीचे न्याय, शिक्षा, रोजगार, नाफरमानी पर सख्त एक्शन

दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने आयोजन स्थल की सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंच एवं प्रांगण का समतलीकरण किया जाए, ताकि आगंतुकों को सुविधा हो और स्थानीय जनता की भागीदारी और भी व्यापक हो।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए और फायर सर्विस को स्टैंडबाय मोड पर रखा जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। इसके अतिरिक्त, आयोजन स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सेवाएं, पार्किंग व्यवस्था, और मोबाइल शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया को रौंदकर जीता खिताफ

उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान जनसुविधा सर्वोपरि है और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आयोजन स्थल की नियमित सफाई और कचरा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग में हुए डॉक्टरों के बम्पर तबादले, निदेशक से लेकर कई JD भी हुए इधर-उधर

इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि कत्यूर महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को निखारने का अवसर है, जिससे न केवल सांस्कृतिक चेतना को बल मिलेगा, बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार निशा रानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top