उत्तराखंड
तालजामण में आपदा प्रभावित परिवारों को UREDA द्वारा सोलर लालटेन वितरित
जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र तालजामण में आज प्रभावित परिवारों को UREDA (उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) द्वारा सोलर लालटेन उपलब्ध कराए गए। यह वितरण ग्राम प्रधान की उपस्थिति में किया गया। इस पहल से प्रभावित परिवारों को आपातकालीन स्थिति में ऊर्जा की सुविधा मिलेगी एवं रात्रि समय दैनिक जीवन में सहूलियत होगी।
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित गांवों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने के कारण वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सोलर लालटेन और सोलर होम लाइटिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र तालजामण में भी सोलर लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे बच्चों एवं महिलाओं को राहत मिलेगी।
राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति
NDRF, SDRF एवं DDRF की टीमें छेनागढ़ क्षेत्र में लगातार खोज एवं बचाव अभियान चला रही हैं।
लगातार वर्षा के बीच राहत शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। प्रशासन एवं बचाव दल प्रभावितों को लगातार आश्वस्त कर रहे हैं कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
तालजामण में स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित है, जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।
कौशलपुर बसुकेदार एवं डांकोट में पेयजल आपूर्ति बहाली का कार्य जारी है।
डुंगर, बडेथ व तालजामण में आपदा प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण एवं क्षति का आंकलन तेजी से किया जा रहा है।
प्रशासन का संकल्प
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रत्येक परिवार की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
