सीएम धामी के नेतृत्व में यूसीसी लाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की यूसीसी मुहिम को राष्ट्रपति दफ्तर से भी मंजूरी मिल गई है।इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।महज 18 माह के भीतर ही सत्ता संभालने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में पहल करते हुए कमेटी गठित करते हुए शुरुवात सरकार बनते ही कर दी थी। देश में उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है कि देश में रहने वाले सभी नागरिकों (हर धर्म, जाति, लिंग के लोग) के लिए एक ही कानून होना. अगर किसी राज्य में सिविल कोड लागू होता है तो विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे तमाम विषयों में हर नागरिकों के लिए एक से कानून होगा. संविधान के चौथे भाग में राज्य के नीति निदेशक तत्व का विस्तृत ब्यौरा है जिसके अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता लागू करना सरकार का दायित्व है।

2 thoughts on “सीएम धामी के नेतृत्व में यूसीसी लाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

  1. But wanna input on few general things, The website design is perfect, the subject matter is very fantastic. “By following the concept of ‘one country, two systems,’ you don’t swallow me up nor I you.” by Deng Xiaoping.

  2. Attractive part of content. I simply stumbled upon your weblog and in accession capital to say that I acquire actually enjoyed account your blog posts. Anyway I will be subscribing for your feeds and even I achievement you get entry to consistently quickly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->