मुख्यमंत्री धामी ने रोपड़ (पंजाब) में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री धामी ने रोपड़ (पंजाब) में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

-केजरीवाल जल्द फिर होंगे जेल में, शराब घोटाले में चलेगा 

संजय बलोदी प्रखर
मीडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश

पंजाब /आनंदपुर साहिब से लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुभाष शर्मा के समर्थन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोपड़ में आयोजित विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में इस बार भाजपा की प्रचंड लहर है और एक बार पुनः मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार देखकर अब पूरी तरह से बौखला चुके हैं। स्थिति ये है कि मोदी जी का विरोध करते करते राहुल देश के विरोध पर उतर चुके हैं। अपनी हार देख उन्होंने अमेठी की अपनी परंपरागत सीट भी छोड़ दी है। उन्होंने आप पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी जिस सिद्धान्त पर बनी थी, वो सब कुछ पीछे छोड़ चुकी है। ये आज झाड़ू से जनता की गाड़ी कमाई पर झाड़ू लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 तारीख को केजरीवाल फिर से जेल में होंगे और शराब घोटाले में उन पर केस चलेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार का यह चुनाव घमंडिया मानसिकता वालों से है। उन्होंने कहा कि यह सभी दल मिलकर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता उनके इस सपने को कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास किया है और दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता को लागू किया जा चुका है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी समान नागरिक सहिंता को लागू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक सहिंता को मोदी जी के नेतृत्व में जल्द पूरे देश में लागू किया जाएगा।

5 thoughts on “मुख्यमंत्री धामी ने रोपड़ (पंजाब) में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

  1. The very root of your writing while appearing reasonable originally, did not sit properly with me personally after some time. Somewhere within the sentences you managed to make me a believer but only for a while. I still have got a problem with your jumps in logic and you would do nicely to fill in all those gaps. In the event that you actually can accomplish that, I would undoubtedly be amazed.

  2. BWER Company is Iraq’s leading supplier of advanced weighbridge systems, offering reliable, accurate, and durable solutions for industrial and commercial needs, designed to handle heavy-duty weighing applications across various sectors.

  3. Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s really informative. I am gonna watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->